About Kashi Gurukul

काशी गुरुकुल सेवा न्यास एक अंतररास्ट्रीय समाजसेवी संस्था है जो पावन नगरी वाराणसी में स्थित है। सनातन संस्कृति की धरोहर इस काशी गुरुकुल की स्थापना पण्डित श्री हरिशंकर मिश्र द्वारा 05 जुलाई सन् 2001 में की गयी थी, परन्तु इसकी विधिवत् स्थापना (पंजीकरण) सन् 2016 में की गयी। समाज के साधनहीन व्यक्तियों के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने, शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुरूप तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने, समाज में परस्पर भाई-चारा बनाये रखने एवं समाज को सुशिक्षित करने में लिंग भेद, जाति-पाँति, धर्म-सम्प्रदाय, ऊँच-नीच, स्पृश्य-अस्पृश्य की भावना को तिरोहित करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है|

काशी गुरुकुल सेवा न्यास द्वारा 12 प्रकल्प संचालित किये जा रहे है जो समाज को जागरूक करने में उपयोगी है इनमे शिक्षा, स्वास्थ्य, सनातन संस्कृति की रक्षा, गौ सेवा आदि सम्मिलित है|