Objectives

न्यास के प्रमुख उद्देश्य –
सनातन प्रकृति, संस्कृति, भाषा, धर्म, राष्ट्रीय भावना, सच्चरित्रता एवं समन्वित लोकनीति की रक्षा हेतु लोकहित के प्रति जागरूकता और बोध में अभिवृद्धि करते हुए विश्वव्यापी दृष्टिकोण ‘वसुधैव कुटुम्बकम्, यत्र विश्वं भवत्येकनीडम्, ईशावास्यमिदं सर्वम् तथा तेन त्यक्तेन भुञ्जीथाः’ की समझ विकसित करना सभी के लिए आवश्यक समझकर न्यास के चार प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं-
(क) विश्व शान्ति व मानवता के लिए सेवा कार्य करना, एवं उसमें सहयोग प्रदान करना।
(ख) मानवीय मूल्यों पर आधारित तार्किक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ जीवन यापन करने हेतु आवश्यक ज्ञान और कौशलों को बढ़ावा देना।
(ग) ज्ञान की अविभाज्यता को स्वीकार करते हुए जीवन के कलापक्ष एवं विज्ञान पक्ष की समस्त शाखाओं में शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान को प्रोत्साहित करना।
(घ) राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं लोकतांत्रिक विकास के पारस्परिक सहअस्तित्व की भावना को बढ़ावा देना तथा समाज को जागरूक करना।